Vastu Tips: उधार मांगकर कभी इस्तेमाल न करें ये चीजें, वरना घेर लेगी मुसीबत
आपस में शेयर करना या जरूरत पड़ने पर मांग लेना एक ओर अच्छी आदत हो सकती है. लेकिन कभी-कभी यह आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. क्योंकि वास्तु शास्त्र में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें भूलकर भी उधार मांगकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती है जोकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नकारात्मकता और वास्तु दोष को बढ़ाती है. साथ ही कुछ चीजों को उधार मांगना आर्थिक समस्या, बीमारी और दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. आइये जानते हैं दूसरों की किन चीजों को मांगलकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
कपड़ों की अदला-बदली कभी न करें. इसका कारण यह है कि कपड़ों में सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा होती है. अगर आप दूसरों के कपड़े उधार मांगकर या आपस में शेयर करके पहनते हैं तो इससे एक व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा दूसरे व्यक्ति में चली जाती है. इसलिए कभी किसी से कपड़े उधार मांगकर न पहनें.
किसी दूसके व्यक्ति की अंगूठी भी कभी मांगकर नहीं पहननी चाहिए. फिर चाहे अंगूठी किसी भी धातु या रत्न की क्यों न हो. ऐसा करने से आप जाने-अनजाने में ग्रह-दोष जैसे मुसीबत मोल ले लेते हैं.
कहा जाता है कि किसी व्यक्ति किस्मत घड़ी से जुड़ी होती है. व्यक्ति द्वारा पहनी हुई घड़ी केवल समय नहीं बल्कि उसके अच्छे और बुरे समय को भी बताती है. इसलिए किसी दूसरे व्यक्ति की घड़ी कभी मांगकर नहीं पहननी चाहिए.
फुटवियर या जूते-चप्पलों की अदला-बदली भी आपको भारी पड़ सकती है. धार्मिक मान्यता है शनि का वास पैसों में होता है. ऐसे में अगर आप किसी दूसर के जूते-चप्पल उधार मांगकर पहनते हैं तो इससे उस व्यक्ति की मुसीबत भी आपके ऊपर आ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -