Vastu Tips: वास्तु अनुसार घर पर लगाएं ये पौधे, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर और पॉल्यूशन भी होगा कम
पेड़-पौधों का संबंध प्रकृति और शुद्ध वातावरण से है. इसी के साथ कुछ पेड़-पौधे ऐसे भी होते हैं जो सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाते हैं और अच्छी स्वास्थ्य, धन और समृद्धि से भी जुड़े होते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसे ही पौधों के बारे में बतलाया गया है जो आपके घर की हवा को शुद्ध करने के साथ ही कई लाभ भी प्रदान करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस समय बढ़ते पॉल्यूशन के बीच अगर आप भी अपने घर का माहौल सकारात्मक और शुद्ध बनाना चाहते हैं तो आज ही इन्हें अपने घर पर लगाएं और शुद्ध हवा का आनंद ले. आइये जानते हैं इन पौधों के बारे में.
मनी प्लांट (Money Plant)- मनी प्लांट का पौधा दिखने में खूबसूरत होता है. इसलिए ज्यादातर घरों में इसे लगाया जाता है. यह पौधा आसानी में मिट्टी या केवल पानी में भी लग जाता है. मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह पौधा घर की सुख-समृद्धि को बढ़ाता है. वहीं मनी प्लांट से ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ती है, जिससे पॉल्यूशन कम होता है.
तुलसी (Tulsi)- तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र और हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. साथ ही इसमें आयुर्वेदिक गुण भी होते हैं. बढ़ते पॉल्यूशन के कारण यदि गले में खराश या कफ आदि की समस्या में तुलसी पत्ते का सेवन अच्छा होता है. भाग्य, स्वास्थ्य और सेहत के लिए तुलसी का पौधा लाभकारी और गुणकारी होता है. आप इसे घर के उत्तर पूर्व दिशा में लगा सकते हैं.
स्नेक प्लांट (Snake Plant): स्नेक प्लांट की खासियत है कि यह पौधा रात के समय भी आक्सीजन देता हैं. साथ ही यह फार्मल्डिहाइड, जाइलीन, ट्राईक्लोरोएथिलिन, बेनजेन और ट्रिक्लोरो जैसे हानिकारक गैस को सोख कर वातावरण को शुद्ध करता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण, पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा में स्नैक प्लांट लगाना शुभ होता है.
बैम्बू (Bamboo Plant)-बैम्बू या बांस का पौधा भी वातावरण को शुद्ध करता है. इसे अच्छा वायु शोधक माना जाता है. क्योंकि अन्य पौधों की अपेक्षा यह 30 प्रतिशत अधिक ऑक्सीजन देता है और अधिक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे पूर्व दिशा की ओर लगाने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -