Vastu Tips: पति-पत्नी के कमरे में हो यदि ये चीजें तो बात-बात पर होती है तकरार
वास्तु के अनुसार बैडरूम में कभी देवी-देवताओं, गुरु की तस्वीर लगी हो तो तुरंत हटा दें. दरअसल बृहस्पति दांपत्य जीवन का कारक है वहीं शुक्र पुरुष के लिए उसकी पत्नी का प्रतिनिधित्व करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबृहस्पति देवगुरु हैं जबकि शुक्र दैत्य गुरु, दोनों एक दूसरे के विरोधी हैं. ऐसे में बैडरूम में इन तस्वीरों के होने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आने लगती है.
अगर आपके शयनकक्ष में कोई खराब बिजली उपकरण रखा है तो उसे तुरंत कमरे से बाहर कर दें. इससे तनाव पैदा होता है. पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आने लगाती है.
अगर आपके बेडरूम में समुद्र, झरने या लहरों वाली पानी की फोटो है तो तुरंत हटा दें क्योंकि इसके कारण पति-पत्नी के बीच दूरियां आने लगती है मायूसी छाई रहती है.
पति-पत्नी के कमरे में बेड के ठीक सामने आइना लगा हो तो उसे भी बाहर कर दें. सोते समय आपकी छवि शीशे में नहीं दिखाई देनी चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच अविश्वास पैदा होता है, झगड़े होते हैं.
वहीं बैडरूम में कलर का भी ध्यान रखें, कमरे में अगर चटक और गहरा रंग लगाते हैं तो उस वातावरण में अशांति होती है, रिश्तों में खटास आती है. गुलाबी, भूरा, पीला रंग वैवाहिक जीवन में मधुरता लाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -