एक्सप्लोरर
Vastu Tips: डाइनिंग टेबल पर साथ खाना खाने से क्या होता है, क्या है भोजन नियम, जानें
Vastu Tips: प्रकृति द्वारा दी गई हर चीज का नियम और समय भी निर्धारित है. इसी में एक है भोजन (Food) है. हिंदू धर्म में भोजन को प्रसाद की तरह ग्रहण करने की बात कही गई है और इसके नियम भी बताए गए हैं.

भोजन के नियम
1/6

डाइनिंग टेबल पर परिवार के साथ बैठकर खाना खाने से आपसी सामंजस्य बढ़ता है
2/6

डाइनिंग टेबल ऐसी जगह है जहां परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करते हैं. भोजन का संबंध जहां सेहत से जुड़ा होता है वहीं परिवार का एक साथ भोजन करना रिश्तों की मजबूती को दर्शाता है. वास्तु के अनुसार परिवार के साथ डाइनिंग टेबल भोजन करना अच्छी सेहत और मजबूत रिश्ते का प्रतीक है.
3/6

अगर परिवार के लोग एक साथ डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हैं तो वास्तु के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि टेबल दक्षिण-पूर्व दिशा में हो. दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा डाइनिंग टेबल शुभ नहीं माना जाता है.
4/6

लोहे का संबंध शनि ग्रह से होता है. इसका कारण यह है कि लोहा काला होता है और लोहे का कठोर स्वभाव शनि के गुणों से मेल खाता है. इसलिए ध्यान रखें की डाइनिंग टेबल लोहे का न होकर लकड़ी का बना हो.
5/6

इस बात का भी ध्यान रखें कि थाली में 3 रोटी नहीं परोसे. साथ ही जितनी भूख हो थाली में उतना भोजन लें. अन्न छोड़ने या थाली में ही जूठा हाथ धोने से मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं.
6/6

आप डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि टेबल गंदा नहीं होना चाहिए, टेबल पर पानी से भरा जग या ग्लास हमेशा रखें. साथ ही फलों की टोकरी भी डाइनिंग टेबल पर रख सकते हैं. इससे घर पर अन्न की कमी नहीं होती.
Published at : 21 Nov 2024 10:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
Advertisement
