एक्सप्लोरर
Vastu Tips: चेक कर लीजिए अपनी अलमारी कहीं ये 4 चीजें तो नहीं, वरना बढ़ने लगेगी पैसों की तंगी
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में अलमारी और लॉकर के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. क्योंकि अलमारी में गलत चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की हानि होने लगेगी. इसलिए आज हीअलमारी से इन्हें हटा दें.
![Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में अलमारी और लॉकर के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. क्योंकि अलमारी में गलत चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की हानि होने लगेगी. इसलिए आज हीअलमारी से इन्हें हटा दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/5fedd201c69757fd41617e70718ea6b21695619486335466_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वास्तु टिप्स
1/6
![लॉकर या अलमारी में लोग पैसे, जरूरी कागजात और आभूषण आदि रखते हैं. लेकिन इसी के साथ कुछ लोग अन्य चीजें भी अलमारी में रख देते हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है और पैसों के आवागम पर रोक लग जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/ab43775b95fbb7b50673236ae824474644b3d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लॉकर या अलमारी में लोग पैसे, जरूरी कागजात और आभूषण आदि रखते हैं. लेकिन इसी के साथ कुछ लोग अन्य चीजें भी अलमारी में रख देते हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है और पैसों के आवागम पर रोक लग जाती है.
2/6
![इसलिए वास्तु शास्त्र में ऐसी 4 चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे अलमारी के अंदर कभी नहीं रखना चाहिए. अगर आपकी अलमारी या लॉकर में इनमें से कोई चीज है तो इन्हें तुरंत हटा दीजिए. क्योंकि ये चीजें आपकी तिजोरी खाली भी कर सकती है. आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/3e4c3ce38bc4199452a80b0426a0a5b85fce2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसलिए वास्तु शास्त्र में ऐसी 4 चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे अलमारी के अंदर कभी नहीं रखना चाहिए. अगर आपकी अलमारी या लॉकर में इनमें से कोई चीज है तो इन्हें तुरंत हटा दीजिए. क्योंकि ये चीजें आपकी तिजोरी खाली भी कर सकती है. आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में.
3/6
![परफ्यूम: इत्र या परफ्यूम को अलमारी में नहीं रखना चाहिए. हालांकि कई लोग ऐसा करते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे बहुत गलत माना जाता है. खूश्बूदार इत्र को अलमारी में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जोकि आर्थिक हानि का कारण बनता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/c1494d9202ade7d6a66610a5bbdedc2702dbe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परफ्यूम: इत्र या परफ्यूम को अलमारी में नहीं रखना चाहिए. हालांकि कई लोग ऐसा करते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे बहुत गलत माना जाता है. खूश्बूदार इत्र को अलमारी में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जोकि आर्थिक हानि का कारण बनता है.
4/6
![शीशा: कुछ लोग अपनी अलमारी में ही शीशा लगवा लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे घर की आर्थिक स्थिति के लिए शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए अलमारी में शीशा लगवाने से बचना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/e79f956ad43e80208eccdcea83799a0beb91f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शीशा: कुछ लोग अपनी अलमारी में ही शीशा लगवा लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे घर की आर्थिक स्थिति के लिए शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए अलमारी में शीशा लगवाने से बचना चाहिए.
5/6
![फटे कागज: फटे या रद्दी कागजों को भी अलमारी में नहीं रखना चाहिए. ये धन से जुड़ी समस्याओं को बढ़ाने का काम करते हैं और साथ ही इससे नकारात्मक ऊर्जा भी तेजी से बढ़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/694038a39c3c3112c9f126bcba4bb4f8d0adf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फटे कागज: फटे या रद्दी कागजों को भी अलमारी में नहीं रखना चाहिए. ये धन से जुड़ी समस्याओं को बढ़ाने का काम करते हैं और साथ ही इससे नकारात्मक ऊर्जा भी तेजी से बढ़ती है.
6/6
![काला वस्त्र: कई लोग पैसों को कपड़े में लपेटकर या किसी पोटली में रखते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जिस वस्तु में पैसा रखा गया हो, उसका रंग काला नहीं हो. काले वस्त्र में पैसा लपेटकर रखने से भी तेजी से धन हानि होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/0484d842ba430f825e927dccb92cb193eefac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काला वस्त्र: कई लोग पैसों को कपड़े में लपेटकर या किसी पोटली में रखते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जिस वस्तु में पैसा रखा गया हो, उसका रंग काला नहीं हो. काले वस्त्र में पैसा लपेटकर रखने से भी तेजी से धन हानि होती है.
Published at : 26 Sep 2023 07:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)