Lakshmi Ji: नियमित सुबह मुख्य द्वार पर करें ये काम, घर पर वास करेंगी मां लक्ष्मी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के साथ ही घर के मुख्य द्वार का साफ-सुथरा भी होना जरूरी होता है. घर का मुख्य द्वार अगर गंदा हो तो इससे नकारात्मकता तेजी से घर के भीतर प्रवेश करती है. इसलिए सुबह उठकर सबसे पहले घर के मुख्य द्वार और दरवाजे को सफाई करें. इसके बाद मुख्य द्वार के दोनों तरफ पानी डालें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वास्तिक के चिह्न को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि इसे घर के बाहर लगाने से घर पर सुख और समृद्धि आती है. रोजाना घर के मालिक या ज्येष्ठ पुत्र को घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर सिंदूर से स्वास्तिक का चिह्न बनाकर इसकी पूजा करनी चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
भारतीय परंपराओं में खास मौकों पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. खासकर दीपावली में रंगोली बनाने की परंपरा है. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी का आगमन घर पर होता है. लेकिन नियमित रूप से ऐसा करना चाहिए. आप आटे से घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर छोटी सी रंगोली या मां लक्ष्मी के चरण चिह्न बना सकते हैं,
प्रतिदिन घर पर पूजा-पाठ करें. पूजा के बाद घर के मुख्य द्वार पर एक बर्तन में पानी और हल्दी मिलाकर मुख्य द्वार पर छिड़काव करें. ऐसा करने से घर पर समृद्धि आती है.
नियमित रूप से घर के मुख्य द्वार पर सुबह और संध्या में एक घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर उनका वास होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -