Vastu Tips 2023: घर के आंगन में ये 5 पौधे लगाकर करें नए साल की शुरुआत, कभी नहीं होगी धन की कमी
वास्तु में पेड़-पौधों का खास महत्व माना जाता है. अगर घर में शुभ पेड़-पौधे सही जगह लगाए जाएं तो यह सुख-समृद्धि लाते हैं. वहीं पौधे अगर वास्तु के अनुसार सही दिशा में ना हों तो इसके अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी नए साल को अच्छा और खुशहाल बनाना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर में कुछ पेड़-पौधे जरूर लगाएं. आइए जानते हैं इन शुभ पौधों के बारे में.
तुलसी- इन शुभ पेड़-पौधे में सबसे पहले तुलसी का नाम आता है. हिंदू धर्म में तुलसी को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में कभी भी धन की कमी नही होती है.
तुलसी का पौधा घर में नकारात्मक दोषों को दूर करता है. तुलसी को भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में न लगाएं वरना ये अशुभ परिणाम देगा. हमेशा तुलसी के पौधे को ईशान कोण में लगाना चाहिए. स्नान के बाद हर दिन तुलसी को जल चढ़ाना चाहिए. नए साल में तुलसी का पौधा अपने घर जरूर लाएं.
आंवला- पुराणों के अनुसार आंवला के वृक्ष पर देवताओं का वास होता है. आंवले का पेड़ और इसका फल भगवान विष्णु को अति प्रिय है. घर में आंवले का पेड़ उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना हमेशा लाभकारी होता है. आंवले का पेड़ लगाकर उसकी नियमित पूजा करने से घर में देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है और सारी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
श्वेतार्क - श्वेतार्क को भगवान गणेश का पौधा माना जाता है. इस पौधे पर हल्दी, अक्षत और जल चढ़ाने से घर में हमेशा बरकत और सुख-शांति बनी रहती है. इसके शुभ प्रभाव से घर में लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की कभी कमी नहीं होती है. श्वेतार्क के पौधे में औषधीय गुण होते हैं और इसके पुष्प से भगवान शिव की आराधना की जाती है. इस पौधे की पूजा करने से सूर्य देव भी प्रसन्न होते हैं.
शमी- ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है. अगर शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो नियमिच रूप से इस वृक्ष की उपासना करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी के पेड़ को घर के मुख्य द्वार की बाईं तरफ थोड़ी दूरी पर लगाना चाहिए. पौधे को ऐसे लगाना चाहिए की इसकी छाया घर पर न पड़े.
अशोक का पेड़- हिन्दू धर्म में अशोक का पेड़ बहुत ही शुभ वृक्ष माना गया है. यह पेड़ घर से वास्तु दोष दूर करता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में अशोक का पेड़ हो, वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता. यह घर के पास लगाने से अन्य अशुभ वृक्षों का दोष भी समाप्त होता है. माना जाता है कि जिस घर में यह पेड़ हो वहां कभी मतभेद नहीं होता और उस घर के लोग हमेशा तरक्की करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -