Vastu Tips For Black Magic: कहीं आपके घर पर भी तो नहीं हुआ जादू-टोना, ऐसे पहचानें
तंत्र शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के जीवन में निरंतर धनहानि, मानसिक तनाव, भय, अक्सर बीमार रहना, डिप्रेशन रहता है समझ लीजिए कि उनसे ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का वास है. जब ये चीजें लंबे समय तक रहने लगे तो ये जादू टोने के संकेत माने जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर पर लगी तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो इसे घर में वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा का होना माना जाता है. साथ ही कहते हैं कि अगर घर के आंगन में कोई मृत पक्षी आकर का गिरना भी जादू-टोने का असर हो सकता है.
घर में जादू-टोने का असर खत्म करने के लिए घर में सुंदरकांड का पाठ करें. साथ ही पूर्णिमा पर सत्यनारायण की कथा करवाएं. इससे घर की नेगेटिविटी दूर होती है.
घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है तो पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूपबना लें. सूर्यास्त के समय यह सभी मिश्रित सामग्री उपले पर डालकर धूप दें. ऐसा 21 दिन तक करें. इससे नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है.
नेगेटिव ऊर्जा को दूर करने के लिए वास्तु में ऐसी मान्यता है कि नमक और फिटकरी से जल्द ही नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. इसके लिए पोछा लगाते समय पानी में नमक या फिटकरी के कुछ अंश डाल दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -