Vastu Tips: पोछा लगाते वक्त बिलकुल भी ना करें यह गलती, घर में बनी रह सकती है अशांति
हिंदू धर्म में बहुत से मान्यताएं बनाई गई हैं. वास्तु अनुसार जानते हैं, घर में पोछा लगाने और उससे जुड़े नियम और हमे कैसे उनका पालन करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोछा लगाते समय से इस बात का खास ख्याल रखें कि दोपहर के समय में घर में पोछा ना लगाएं , ऐसे करने से घर में लक्ष्मी जी की वास नहीं होता.
पोछा लगाने के बाद, पोछे की बाल्टी के पानी को कभी भी घर की दहलीज पर ना डालें या घर के मेन गेट (Main Gate)पर बिलकुल भी ना फेंके. ऐसा करने से घर की नेगिटव एनर्जी आप घर की दहलीज पर डाल देते हैं, घर का मुख्य द्वार मां लक्ष्मी का होता है. इसीलिए इस काम को करने से बचें.
अगर घर से कोई जा रहा है तो फौरन घर में पोछा ना लगाएं, ऐसे करने से व्यक्ति को हेल्थ सी जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
किसी भी पोछे की बाल्टी का रंग लाल नहीं होना चाहिए, पोछे की बाल्टी टूटी हुई नहीं होनी चाहिए.
पोछा लगाने के बाद पोछे को धोकर, निचोड़ कर सही जगह पर रखें, घर की बालकनी में कभी भी पोछा ना टांगे, टांगे तो सुखने के बाद हटा दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -