Vastu Tips: घर में लगाना चाहते हैं राम दरबार की तस्वीर, तो रखें वास्तु से जुड़ी इन बातों का विशेष ख्याल
घर में वास्तु के नियम का पालन करना बहुत जरूरी होता है. घर में सही दिशा में सही चीज का होना बहुत अच्छा होता है तब उसका उचित फल प्राप्त होता है. इसीलिए वास्तु टिप्स हमेशा ध्यान में रखकर घर और ऑफिस से जुड़े निर्णय लेने चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप अपने घर में श्रीराम दरबार की फोटो लगाना चाहते हैं तो इसके लिए उसकी दिशा का ध्यान रखना जरूरी है. घर में राम दरबार की मूर्ति या फोटो को कहीं पर भी भूलकर ना रखें.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, राम दरबार की तस्वीर उत्तर दिशा (North Direction) में लगानी चाहिए. इससे घर में सकारात्मक (Positive) ऊर्जा बढ़ती है और वास्तु दोष (Vastu Dosh) दूर होते हैं.
अगर आप घर के पूर्व दिशा (East Direction) में राम दरबार की तस्वीर लगाते हैं तो समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ता है और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
राम दरबार की बहुत सी तस्वीरे आपको बाजार में मिल जाएगी. कोशिश करें ऐसी तस्वीर लगाएं जहां प्रभु श्री राम माता सीता संग बैठे हुए हो और हनुमान जी और लक्ष्मण जी भी साथ में हो.घरों में राम दरबार की ऐसी तस्वीर लगाना बहुत शुभ होता है.
राम दरबार की फोटो या तस्वीर अगर स्थापित कर रहे हैं तो इस बात का ख्याव रखें की तस्वीर को तिथि और दिन देखकर ही लगाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -