Vastu tips for Shop: व्यापार में हो रहा है घाटा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये छोटी-छोटी गलतियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में बैठने वाले स्थान यानी गद्दी का सम्मान करना बेहद जरूरी है. व्यापारी के लिए जिस स्थान पर बैठकर वह व्यापार करता है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, इसे गद्दी कहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगद्दी का अपना महत्व और मर्यादा होती है. गद्दी को भगवान शिव जी के बैठने का पूज्यनीय स्थान माना गया है. यहां बैठकर कभी खाना न खाएं, न ही इस पर सोएं. ये वास्तु के अनुसार गलत है, इससे आर्थिक तौर पर नुकसान हो सकता है. दरिद्रता आती है.
इसके अलावा कैश काउन्टर या धन रखने वाले स्थान पर कभी पैर रखकर नहीं बैठना चाहिए. इससे बरकत चली जाती है और धंधा मंद पड़ जाता है.
सनातन धर्म के अनुसार लक्ष्मी जी वहां निवास करती हैं जहां सफाई हो. ऐसे में दुकान या अपना ऑफिस खोलने के बाद सबसे पहले झाड़ू लगाएं. पानी में नमक डालकर पोछा लगाएं. गल्ले के आसपास गंदगी न करें. ऐसा न करने से लक्ष्मी जी रूठ जाती है.
दुकान को बंद करते समय कुंदे को हाथ से बंद करें. इसपर पैर मारकर बंद नहीं करना चाहिए, इससे वास्तु दोष लगता है. मान्यता है कि इससे व्यापार पर बुरा असर प्रड़ता है. ब्रिकी प्रभावित होती है.
व्यापार में तरक्की के लिए रोजाना सूर्योदय से पूर्व उठकर आटे की लोई बनाकर गाय को खिलाएं. इस उपाय के बाद सोना नहीं चाहि. मान्यता है इससे बिजनेस में धन, समृद्धि की कमी नहीं होती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -