एक्सप्लोरर
Venus Transit 2024: 18 जनवरी को शुक्र गोचर होने से इन राशियों का शुरु होने वाला है गोल्डन टाइम
Venus Transit 2024: 18 जनवरी बृहस्पतिवार के दिन शुक्र का गोचर होगा.शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में विराजमान हैं. 18 जनवरी को रात 9.05 मिनट पर शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
![Venus Transit 2024: 18 जनवरी बृहस्पतिवार के दिन शुक्र का गोचर होगा.शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में विराजमान हैं. 18 जनवरी को रात 9.05 मिनट पर शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/33bd1b2e10e680812d14c617d9a3226e1705470831233660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्र गोचर 2024
1/5
![मिथुन राशि (Gemini)- शुक्र गोचर से वर्कप्लेस पर आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आपका तालमेल को-वर्कस के साथ बेहतरीन रहेगा. आज आप घर आए हुए रिश्तेदारों के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे. आज आपकी हेल्थ भी शानदार रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/56329926c48c082cbbe03198251178878b654.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन राशि (Gemini)- शुक्र गोचर से वर्कप्लेस पर आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आपका तालमेल को-वर्कस के साथ बेहतरीन रहेगा. आज आप घर आए हुए रिश्तेदारों के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे. आज आपकी हेल्थ भी शानदार रहेगी.
2/5
![कर्क राशि (Cancer)- शुक्र के राशि परिवर्तन से आपका मन ऑफिस के काम में ज्यादा लगेगा. आपकी कंपनी भी आपकी इस मेहनत को देखेगी और समझेगी. साथ ही इस शुक्र के राशि परिवर्तन से लव और लाइफ पार्टनर का सपोर्ट आपको लाइफ के हर मोड़ पर मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/25f8f77fb79338502766b7b4258c149815b3f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क राशि (Cancer)- शुक्र के राशि परिवर्तन से आपका मन ऑफिस के काम में ज्यादा लगेगा. आपकी कंपनी भी आपकी इस मेहनत को देखेगी और समझेगी. साथ ही इस शुक्र के राशि परिवर्तन से लव और लाइफ पार्टनर का सपोर्ट आपको लाइफ के हर मोड़ पर मिलेगा.
3/5
![सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. ये समय सिंह राशि वालों के लिए गोल्डन टाइम है. आप इस समय में किसी चीज में अगर बिजनेस को लेकर अगर इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत फायदेंमंद रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/2aa0ee2adab4f5e1f4a4710104d50612a0783.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. ये समय सिंह राशि वालों के लिए गोल्डन टाइम है. आप इस समय में किसी चीज में अगर बिजनेस को लेकर अगर इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत फायदेंमंद रहेगा.
4/5
![धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन शानदार रहेगा. अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपके हाथ मुनाफा लगने के चांस हैं. इस मुनाफे को आप कहीं इंवेस्ट करेंगे जिससे आप आगे चलकर बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जा सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/e9a705c8078258f62c9b4a4cf5e914011ecd5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन शानदार रहेगा. अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपके हाथ मुनाफा लगने के चांस हैं. इस मुनाफे को आप कहीं इंवेस्ट करेंगे जिससे आप आगे चलकर बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जा सके.
5/5
![मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन बढ़िया रहेगा. इस दौरान आपको ऑफिस में अपनी टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा. टीम वर्क में आप आगे रहें, पीछे ना हटें. साथ ही आपकी फैमली में अगर किसी बुजुर्ग ही हेल्थ खराब चल रही थी, तो उसमें अब सुधार नजर आएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/3bc485a410e7f08bb6c04d44f8f1384cbe5c3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन बढ़िया रहेगा. इस दौरान आपको ऑफिस में अपनी टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा. टीम वर्क में आप आगे रहें, पीछे ना हटें. साथ ही आपकी फैमली में अगर किसी बुजुर्ग ही हेल्थ खराब चल रही थी, तो उसमें अब सुधार नजर आएगा.
Published at : 17 Jan 2024 04:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)