Vidur Niti:इंसान की ये 3 आदतें लोगों को बना देती हैं पापी, दिलाती हैं नरक जैसा कष्ट और असहनीय अपमान
Vidur Niti: द्वापर युग में कौरवों और पांडवों की गाथा महाभारत में महात्मा विदुर का उल्लेख बेहद ईमानदार, सत्यवादी, और न्यायप्रिय व्यक्ति के रूप में किया गया है. इन्होंने व्यक्ति को हमेशा सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान की. जिसका उल्लेख विदुर नीति में किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदुर नीति में इंसान की उन बुरी आदतों का भी वर्णन किया गया है जो इंसान को पापी बना देती हैं और उसे अपार कष्ट भोगना पड़ता है और जीवन भर अपमानित होना पड़ता है आइये जानें इन आदतों के बारे:-
विदुर नीति के अनुसार, जो लोग किसी दूसरे के धन को हड़पकर तरक्की करते हैं. उन्हें भविष्य में कई गुना कीमत चुकानी पड़ती है. उनका हर जगह जीवन भर अपमान होता है.
विदुर नीति के अनुसार, जिन लोगों में काम, क्रोध और लोभ ये तीनों अवगुण होते हैं. उनके व्यक्तित्व और आत्मा दोनों का नाश हो जाता है. वे कभी सम्मानित जीवन नहीं जी पाते है.
विदुर नीति के अनुसाए लालच व्यक्ति को जीवन में कभी सुखी नहीं रहने देती. लालची व्यक्ति अपनी लालच की पूर्ति के लिए पाप भी कर बैठता है. जिससे उसके मान सम्मान को धक्का लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -