Vidur Niti: तरक्की और प्रतिष्ठित जीवन के लिए व्यक्ति को इन आदतों से रहना होगा दूर
महात्मा विदुर ने विदुर नीति में मानव की उन बुरी आदतों को उल्लेख किया है जो व्यक्ति को पतन की ओर ले जाती है. इनके कारण व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है. इसलिए इन बुरी आदतों का त्याग कर देना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदुर नीति के अनुसार लालच व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है. लालची इंसान अपने हित के लिए बहुत नीचे तक गिर जाता है और कुछ भी कर सकता है. ऐसे व्यक्ति का कोई सम्मान नहीं करता. विदुर नीति के अनुसार ऐसा व्यक्ति कभी तरक्की नहीं करता है.
विदुर नीति के अनुसार व्यक्ति क्रोध के कारण सही और गलत करने का निर्णय खो देता है. इसलिए इंसान को क्रोध नहीं करना चाहिए.
काम वासना व्यक्ति को बहुत नीचे तक ले जाता है. ऐसा व्यक्ति समाज और परिवार में बहुत गलत निगाह से देखा जाता है. इसे हर जगह अपमान ही सहना पड़ता है. विदुर के अनुसार कामी व्यक्ति कभी तरक्की नहीं कर सकता है.
विदुर नीति के अनुसार अगर व्यक्ति को अपने जीवन में तरक्की करनी है और प्रतिष्ठित जीवन जीना है तो उसे काम, क्रोध, मोह और लोभ जैसी बुरी आदतों का तुरंत परित्याग कर देना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -