Vidur Niti: ऐसे लोगों को जीवन में नहीं मिलती सफलता, सुख-समृधि और सम्मान रहता है कोसों दूर
Vidur Niti: विदुर की इन नीतियों का पालन करने से व्यक्ति को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होता है. जीवन में कभी असफलता भी नहीं मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदुर नीति में लोगों के ऐसे दुर्गुणों की चर्चा की गई है, जिसके कारण व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती और नहीं सुख-समृद्धि और मान –सम्मान की प्राप्ति होती है. आइये जानें विदुर की इन नीतियों को.
लालच: विदुर जी कहते हैं कि व्यक्ति को कभी भी दूसरे के धन का लालच नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के अंदर अनेक बुराइयों का जन्म होता है. जो व्यक्ति के सुख समृद्धि और सम्मान का नाश कर देता है.
ईर्ष्या: विदुर जी कहते हैं कि जो व्यक्ति दूसरे के धन को देखकर ईर्ष्या करता है. वह हमेशा पतन की ओर जाता है. उसके घर परिवार में क्लेश रहता है. ऐसे लोग गलत कार्यों को करने लगते हैं. जो उन्हें अपराधी बना देता है. इससे व्यक्ति की सुख-समृद्धि और सम्मान सब खत्म हो जाता है.
अपने श्रम और प्रतिभा से कमाए हुए धन से रहें संतुष्ट: विदुर जी कहते हैं कि अपने श्रम और प्रतिभा से कमाए हुए धन से संतुष्ट रहना चाहिए. उसके द्वारा कमाया हुआ धन व्यक्ति को सकून और संतुष्टि देता है. यह विकास के पथ की ओर ले जाता है.
ऐसे लोग गलत कार्यों को करने लगते हैं. जो उन्हें अपराधी बना देता है. इससे व्यक्ति की सुख-समृद्धि और सम्मान सब खत्म हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -