Vidur Niti: सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति के लिए विदुर नीति के ये उपाय है अति उत्तम, जीवन सवंर जाएगा
विदुर नीति में ऐसे उपाय बताये गए हैं जो व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर देते हैं, उसे सुख समृद्धि और धन –वैभव की प्राप्ति होती है. ऐसे लोगों पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है. आइये जानें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदुर नीति के अनुसार जलन, असंतोष. क्रोधित, शंकालु, दूसरों पर आश्रित रहने वाले, दूसरों से नफरत करने वाले लोग सदैव दुखी रहते हैं. ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. जो लोग ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रहते हैं. उन्हें देवीलक्ष्मी की कृपा से सुख समृद्धि प्राप्त होती है.
विदुर नीति के अनुसार, जिन घरों में नियमित पूजा-पाठ किया जाता है, ऐसे घरों में देवी लक्ष्मी वास करती हैं. देवी लक्ष्मी की कृपा से ऐसे घरों में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है.
विदुर नीति के अनुसार व्यक्ति को पैसा कमाने या धन प्राप्ति के लिए कोई अधर्म करना पड़े या गलत काम करना पड़े तो उसका तुरंत परित्याग कर देना चाहिए.
विदुर नीति के अनुसार काम, क्रोध और लालच से व्यक्ति को हमेशा दूरी बनाकर रखना चाहिए. इन अवगुणों में संलिप्त लोग हमेशा नरक का रास्ता चुनते हैं. इनसे मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं और पूरे जीवन अपमान सहते हैं और कंगाल रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -