Vish Yog: विष योग क्या होता है, कुंडली में ये कैसे बनता है इसके क्या परिणाम जीवन में मिलता है?
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से ग्रह हैं जो अशुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसा एक योग है विष योग. विष योग को अशुभ योग माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिनकी कुंडली में विष योग बनता है उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. विष योग शनि और चंद्रमा की युति से बनता है.
शनि और चंद्रमा की युति का संयोग जब भी बनता है तो ये बेहद कष्टदायी होती है. इसीलिए विष योग को एक खतरनाक योग माना गया है.
विष योग जिस जातक की कुंडली में बनता है उनका मन अशांत रहता है, इस योग के बनने से व्यक्ति का कॉन्फिडेंस कम हो जाता है.
विष योग के बनने से धन हानि होने की संभावना रहती है, कर्ज लेने की भी नौबत आ सकती है. अगर किसी के कुंडली में विष योग बन रहा है तो इस पूरी सावधानी बरतने की जरुरत है.
विष योग की वजह से आपको जॉब की तलाश में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, आपकी लाइफ में संघर्ष और मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -