Vivah panchami 2024: शादी के लिए नहीं तो किन कामों के लिए शुभ है विवाह पंचमी का दिन
विवाह पंचमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल विवाह पंचमी शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को है. पौराणिक मान्यता है कि मार्गशीर्ष की पंचमी तिथि पर ही अयोध्या के राम का विवाह जनकपुर की सीता के साथ हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविवाह पंचमी के दिन को धार्मिक दृष्टिकोण से तो बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन यह दिन शादी-विवाह के लिए शुभ नहीं होता है. इसलिए इस दिन शादी-विवाह जैसे कार्य संपन्न नहीं होते हैं.
ऐसी मान्यता है कि विवाह पंचमी पर जिन लोगों का विवाह होता है उनका वैवाहिक जीवन बहुत संघर्षपूर्ण रहता है. यही कारण है कि इस दिन माता-पिता अपनी बेटी का विवाह नहीं करते. लेकिन कुछ कार्यों के लिए दिन बहुत शुभ है. आइये जानते हैं विवाह पंचमी पर कौन से काम करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार विवाह पंचमी के दिन केले वृक्ष की पूजा करना शुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन आप केले के पौधे का रोपण भी कर सकते हैं. विवाह पंचमी पर केले वृक्ष की पूजा से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
ज्योतिष मान्यता अनुसार विवाह पंचमी पर केले वृक्ष की पूजा से गुरु दोष दूर होता है और विवाह में आने वाली अड़चने दूर होती है. जिन लोगों के विवाह में परेशानी आ रही हो या जिनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही है, उनको विवाह पंचमी के दिन केले वृक्ष की पूजा जरूर करनी चाहिए.
विवाह पंचमी के दिन लोगों को व्रत जरूर रखना चाहिए. साथ ही इस दिन भगवान श्रीराम और मां सीता की पूजा करनी चाहिए. गंगा स्नान के लिए भी यह दिन शुभ होता है. विवाह पंचमी राम-सीता मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -