Vivah Panchami 2024: नहीं हो रही शादी तो विवाह पंचमी पर कर लें ये छोटा का काम, रिश्तों की लग जाएगी लाइन
विवाह पंचमी पर विवाहित जोड़े इस दिन पूजा करके अपने वैवाहिक जीवन को मधुर और प्रेमपूर्ण बनाने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इस साल विवाह पंचमी 6 दिसंबर 2024 को है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार विवाह पंचमी पर माता जानकी को सुहाग सामग्री अर्पित करके ब्राह्मण स्त्री को दान देने से भी शादी में आ रही रुकावटें दूर होती है. वर या वधु के लिए रिश्तों की लाइन लग सकती है.
इस दिन आपको श्रीराम और माता सीता का पूजन करते समय आप श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें और मान्यता है इससे ओजस्वी संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है.
रिश्ता पक्का करने के बाद टूट रहा है तो विवाह पंचमी के दिन विधि विधान से राम-सीता के विवाह कराएं. संभव हो तो इस दिन व्रत रखकर किसी गरीब या जरूरतमंद कन्या के विवाह में मदद करने का संकल्प लें.
लव मैरिज करना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से विवाह में परेशानी आ रही है तो विवाह पंचमी के दिन दंपत्ति रामचरितमान में वर्णित राम-सीता प्रसंग का पाठ करें.
विवाह पंचमी के अवसर पर श्रीहरि विष्णु और देवी लक्ष्मी का गाय के दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करना फलदायी होता है. मान्यता है इससे विवाह में आ रही बाधा दूर होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -