Nautapa 2024: नौतपा में किन कामों को करने से शनि देव होते हैं प्रसन्न
नौतपा जल्द ही शुरु होने वाला है. नौतपा हर साल मई-जून के महीने में आता है. इस दौरान सूर्य का तेज बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. नौतपा के दौरान सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्येष्ठ माह के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, जिस वजह से हर साल 9 दिनों के धरती का तापमान बढ़ जाता है. साल 2024 में 25 मई से नौतपा के शुरुआत होगी जो 2 जून तर चलेगा.
नौतपा के दौरान अगर आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन 9 दिनों में कुछ उपाय कर आप शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं.
भीषण गर्मी के दौरान जिन लोगों पर शनि की ढैय्या और शनि की साढे़साती का प्रकोप है वो लोग राहगीरों और जरूरतमंदों को जल पिलाएं, साथ ही प्याऊ लगावा सकते हैं. इस काम को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाएं रखते हैं.
साथ ही नौतपा के दौरान लोगों के लिए टीन शेड सड़क के किनारे लगावा सकते हैं. जहां आप गर्मी से बचाव के लिए कूलर या शरबत का इंतजाम कर सकते हैं. इस काम से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
नौतपा के दौरान शनि देव को खुश करने के लिए जरुरतमंद लोगों को काले छाते का दान करें. नंगे पैर चलने वाले लोगों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए चप्पल का दान करें. कोशिश करें और लोगों को तरबूज, खरबूजा या घड़े का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -