Gen Z Weekly horoscope: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि का जानें वीकली राशिफल
तुला/Libra (September 23 – October 22): स्ट्रेस को कम करने की कोशिश में सफलता मिल सकती है, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो ये डिप्रेशन की तरफ जा सकते हैं. भ्रम की दुनिया से बाहर निकल कर सच्चाई को जानना होगा. कमरे के किसी कोने में बैठकर वर्चुअल दुनिया से बाहर आएं, अधिक समय बीताने के कारण फैमली रिलेशनशिप पर असर आ सकता है. बेहतर होगा कि नए फ्रेंड बनाएं और उनसे ढे़र सारी बातें करने की कोशिश करें. गणेश जी की पूजा करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक/Scorpio (October 23 – November 21):इस वीक आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. नियमित व्यायाम और सही फूड लें. पढ़ाई में समर्पित रहें और अपने करियर को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें. गैजेट्स का सही तरीके से उपयोग करें. सही दोस्तों का चयन करें नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. फोन पर बातचीत करते समय सावधानी बरतें. गणेश जी को बुधवार के दिन दुर्वा घास चढ़ाएं.
धनु/Sagittarius (November 22 – December 21): टीन एज के लोगों के लिए ये वीक अच्छा रहने वाला है. जंक फूड से दूरी बनाएं नहीं तो डाक्टर के पास जाना पड़ सकता है. पढाई पर फोकस बनाए रखने में दिक्कत आ सकती है.यंग एज के लोगों के टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा.नहीं तो स्ट्रेस बढ़ सकता है. वीक के बीच घर में कोई अच्छी खबर आ सकती है. मां की सलाह किसी मुसीबत से आपको बाहर ला सकती है. गलत दोस्तों का साथ जितना जल्दी हो सके छोड़ दें. भगवान विष्णु की पूजा करें. गुरुवार के दिन यलो कलर के कपडे पहनें.
मकर/Capricorn (December 22 – January 19): आपकी राशि के लॉर्ड शनि हैं. शनि की चाल में चेंज होने जा रहा है. इसलिए सावधानी बरतने की जरुरत है. शनि न्याय और अनुशासन के भी लॉर्ड हैं. इसलिए गलत कामों को करने से बचना है. पिता की बातों को अनदेखा न करें. परिवार के लोगों से सही रिलेशन बनाकर रखें. मोबाइल स्क्रीन टाइम कम करने का प्रयास करें. नहीं तो इसका असर आपकी पढ़ाई पर पड़ सकता है.
कुंभ/Aquarius (January 20 – February 18): इस वीक रिलेशनशिप को लेकर सावधान रहें. बोली खराब होने से फैमली मेंबर्स आपसे दूरी बना सकते हैं. इस हफ्ते आपके अपने नेचर पर विशेष काम करने की जरुरत है. नेचर में हंबलनेस लाने की जरुरत है. वीडियो गेम्स खेलने में समय अधिक जा सकता है. इसे कम करने की कोशिश करें.यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपके लाइक, शेयर में बढ़ोत्तरी हो सकती है. कंटेंट बनाते हैं तो आपकी लोकप्रियता में भी वृद्धि हो सकती है. ट्रैवल और फूड से जुड़ा कंटेंट आकर्षित करेगा.
मीन/Pisces (February 19 – March 20): इस वीक आपको मोटिवेशनल स्पीकर प्रभावित करेंगे. आप रिलीजन की तरफ भी आकर्षित होंगे. इस वीक आप नई-नई चीजों की रिसर्च कर सकते हैं. इस वीक यूट्यूब चैनल पर आप नए व्लॉगर को सब्सक्राइब कर सकते हैं. नए गैजट्स खरीद सकते हैं. ये समय भविष्य की योजनाओं को गति देने का भी इसलिए मन में चल रहे सवालों का उत्तर तलाशने का है. मां दुर्गा की पूजा करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -