Weekly Horoscope 30 January to 5 February 2023: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों का जानें साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- ये सप्ताह आपके लिए विशेष होने जा रहा है. करियर की दृष्टि से भलेही ये सप्ताह लाभकारी साबित न हो लेकिन सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी. यदि आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं तो आपके फैंस में वृद्धि हो सकती है. सुर्खियों में बने रहेंगे. दांपत्य जीवन के लिए ये हफ्ता मिलाजुला रहेगा. सप्ताह के आरंभ में धन प्राप्ति का योग बना हुआ है. विवाह में आने वाली बाधाएं तनाव दे सकती हैं. धैर्य बनाए रखना होगा. विद्यार्थियों को व्यर्थ की भागदौड़ लक्ष्य से दूर कर सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि (Taurus)- सप्ताह के आरंभ में क्रोध पर काबू पाने में सफल रहेगें. कहीं से अचानक धन प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिस में आपको लेकर जो बातें चल रही हैं उन पर विराम लग सकता है. किसी विवाद पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं. लव पार्टनर का सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों को शिक्षकों का सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को अच्छी डील मिल सकती है. दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कत आ सकती है. वाणी को कठोर न होने दें.
मिथुन राशि (Gemini)- 30 जनवरी 2023 से आरंभ हो रहा सप्ताह आपके लिए आर्थिक रूप से कुछ दिक्कतें लेकर आ सकता है. किसी नए कर्ज की स्थिति बन सकती है. यदि आप सिंगल हैं तो जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. ऑफिस में आपके शत्रु आपके कार्यों में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. सहयोगियों को उकसा सकते हैं जिससे माहौल में तनाव पैदा हो सकता है. इसे अच्छे ढंग से हेंडिल करने की कोशिश करें. दांपत्य जीवन के लिए ये सप्ताह अच्छा है. ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध मधुर रखें. शेयर बाजार से अचानक लाभ मिल सकता है, निवेश सोच समझ कर करें.विद्यार्थियों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक गंभीर रहना होगा. सर्दी जुकाम की समस्या हो सकती है. मोबाइल स्क्रिन टाइम में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसे कम करने की आवश्यकता है. जीवनसाथी की किसी बात पर नाराज हो सकते हैं. सप्ताह के अंत में घर में मेहमान आ सकते हैं. बड़े-भाई बहन, ऑफिस में बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. नया घर या वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों को आलस का त्याग करना होगा. लव पार्टनर के साथ कुछ अनबन हो सकती हैं. इस रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण गलतफहमी की स्थिति बन सकती है.
सिंह राशि (Leo)- इस हफ्ते गलतियां करने से बचें नहीं तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऑफिस में अपने जूनियर के साथ ठीक व्यवहार रखें नहीं तो एचआर के सामने सफाई देने की स्थिति भी बन सकती है. धन के मामले में इस सप्ताह अचानक लाभ हो सकता है. आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हो सकती है. कुछ नए काम शुरू करने की योजना को अमलीजामा पहना सकते हैं. जीवनसाथी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा. विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती है. अच्छे वर-वधु की तलाश पूरी हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)- 30 जनवरी से लेकर 5 फरवरी 2023 का समय आपके लिए व्यस्ताओं भरा रहेगा. यात्रा का भी योग बना हुआ है. किसी शादी समारोह आदि में भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है. ऑफिस में आपकी स्थिति मजबूत होगी. कुछ नए प्रोजेक्ट भी मिल सकते हैं. आपके काम की सराहना होगा. विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगीं. संतान पर आप गर्व करेगें. विवादों से दूर रहें. दूसरों के मामलों में अपनी सीमा और गरिमा को ध्यान में रखकर ही दखल दें. विवाह की बात परिवार के साथ कर सकते हैं. दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -