Kaal Sarp Dosh: कालसर्प दोष कैसे बनता है, कैसे लगाएं पता, जानें उपाय
कालसर्प दोष एक अशुभ योग है. जिसका निर्माण जब किसी की भी कुंडली में होता है तो उसे मुश्किलों और दिक्कतों का सामना उठाना पड़ सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर किसी की जन्मकुंडली में राहु और केतु के बीच में ग्रह आ जाते हैं तो इस दोष को ही कालसर्प दोष कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में काल के नाम से राहु को दर्शाया जाता है, जिसका अर्थ मृत्यु होता है और सर्प को केतु का अधिदेवता कहा जाता है सर्प का अर्थ सांप होता है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को सांप का मुख और केतु को सांप की पूंछ माना गया है. जिन जातक की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उनकी कुंडली से राहु और केतु अच्छे प्रभाव को नष्ट कर देते हैं.
कालसर्प दोष की वजह से जातक को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. संतान से जुड़े कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.
कालसर्प दोष की वजह से नौकरी और बिजनेस में परेशानियां आती है. जिसके चलते आप परेशान रहते हैं. कालसर्प दोष की वजह से आप सपने में सांप नजर आता है.
कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए श्री हरि विष्णु जी की पूजा करें. शनिवार के दिन बहते पानी में कोयले के टुकड़े प्रवाह करें. महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरुर करें और भोलेनाथ की आराधना करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -