Bhanu Saptami 2024: मार्च में भानु सप्तमी कब? जानें सही डेट और इस व्रत का महत्व
भानु सप्तामी हर माह पड़ती है. इसे हर महीने मनाया जाता है. हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन भानु सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार फाल्गुन मास में भानु सप्तमी 3 मार्च, 2024 रविवार के दिन पड़ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविवार का दिन होने से भानु सप्तमी का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. भानु सप्तमी का व्रत सूर्य देव के लिए रखा जाता है और रविवार का दिन भी सूर्य देव की उपासना के लिए उत्तम माना गया है.
भानु सप्तमी को बहुत से नामों से जानते हैं. भानु सप्तमी को रथ सप्तमी और अचला सप्तमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य, जप, तप और दान करने का विधान है. इस दिन सूर्य को जल देते समय पानी में काले तिल जरुर डालें. सूर्य चालीसा और सूर्य कवच का पाठ भी जरुर करें.
भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा करने से आपको सफलता मिलती है, साथ कारोबार में तरक्की हासिल होती है और घर में खुशियों का आगमन होता है. अगर आप चर्म रोग (Skin Problem)से परेशान हैं तो भानु सप्तमी का व्रत जरुर रखें.
भानु सप्तमी के दिन सूर्य को अर्घ्य देते समय गायत्री मंत्र का जाप करें साथ ही इस सूर्य मंत्र का जाप करें. एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते । अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर।।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -