Shabri Jayanti 2024: प्रभु श्री राम की परम भक्त शबरी की जयंती मार्च में किस दिन मनाई जाएगी, नोट करें सही डेट
शबरी माता प्रभु श्री राम के परम भक्तों में से एक थी. जो श्रृद्धा और भक्ति का प्रतीक मानी जाती है. प्रभु श्री राम के वनवास के दौरान शबरी से प्रभु राम की भेंट हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशबरी का असली नाम श्रमणा था. शबरी शबर जाति की थी. शबरी ने प्रभु श्री राम को अपने झूठे बेर खिलाए थे. माता सीता की खोज में जब श्रीराम और लक्ष्मण जी शबरी की कुटिया पहुंते तो वह भाव विभोर हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
शबरी जयंती हर साल फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की सप्तमी के दिन मनाई जाती है. इस दिन प्रभु श्री राम की परम भक्त माता शबरी की पूजा की जाती है.
साल 2024 में शबरी जयंती 3 मार्च, 2024 रविवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन को शबरी माता के जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाता है. रामायण और रामचरितमानस में शबरी का वर्णन मिलता है.शबरी ने श्रीराम को स्वयं चखकर सिर्फ मीठे बेर खिलाये, जिसे भगवान राम ने शबरी की भक्ति को देखकर प्रेम से खाया. शबरी की भक्ति देखकर श्रीराम ने उन्हें मोक्ष प्रदान किया.
शबरी जयंती के दिन शबरी माता और प्रभु श्री राम की पूजा की जाती है. इस दिन विशेष रुप से शबरी माता की याद में यात्रा निकाली जाती है. इस दिन रामचरित मानस का पाठ करना उत्तम माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -