Astrology: लोहे का छल्ला कब पहनना चाहिए, बिना कारण इसे धारण करने की भूल मत करना
हर धातु का महत्व किसी ना किसी ग्रह से जुड़ा है. इसीलिए हर धातु को को पहनने से पहले उससे जुड़े नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधरती में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व है लोहा. शनि को मजबूत बनाने के लिए लोहा जरुर धारण करें. अगर आपकी कुंडली में शनि बहुत खराब स्थिति में हो तो लोहे की अंगूठी पहन सकते हैं.
लोहे का छल्ला शनिवार के दिन बिलकुल भी ना खरीदें. शनिवार के दिन लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है.लोहे का छल्ला नजर दोष से बचाती है.
अगर आपको लोहे का छ्ल्ला उपहार में मिलता है तो यह शुभ माना जाता है. लोहे की अंगूठी को हमेशा मध्यमा उंगली (Middle Finger) में पहनना चाहिए. मध्यमा उंगली शनि की उंगली कहलाती है, इसीलिए शनि की ढैय्या, शनि की साढ़ेसाती या शनि की महादशा से मुक्ति पाने के लिए आप लोहे की अंगूठी पहन सकते हैं.
जिन लोगों की कुंडली में शनि प्रमुख स्थान पर हैं या शनि की स्थिति मजबूत हैं तो वो लोग लोहे की अंगूठी ना पहने. अगर आप लोहे की अंगूठी पहनते हैं तो आपको जीवन में चुनौतियों को सामना करना पड़ता है और फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है.
जिन लोगों की कुंडली में बुध, सूर्य, शुक्र एक साथ हो तो वो लोग लोहे का छल्ला ना पहने. ऐसे लोगों को नुकसान हो सकता है. लोहे का छल्ला पहने से पहले हमेशा किसी विशेष सलाहकार से सलाह जरुर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -