एक्सप्लोरर
'चर्च ऑफ द हॉली स्पल्चर' कहां है, आज ये कैसा दिखता है? तस्वीरों में देखें
Church of the Holy Sepulchre: चर्च ऑफ द हॉली स्पल्चर ईसाई धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण जगह मानी जाती है. कहते हैं यहीं पर ईसा मसीह का तथाकथित मकबरा है. जानें कैसी दिखती है ये जगह.

चर्च ऑफ द हॉली स्पल्चर
1/6

चर्च ऑफ होली स्पल्चर इजरायल की राजधानी यरुशलम में मौजूद है. इसे ईसा मसीह के आखिरी स्थान के तौर पर पहचाना जाता है.
2/6

ईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि कहा जाता है कि इसी चर्च में वो चट्टान है, जिस पर 33वीं ईसवी में ईसा मसीह को दोबारा जीवित होने से पहले दफनाने के लिए रखा गया था.image 2
3/6

इस चर्च में मौजूद चट्टान के ऊपर संगमरमर का एक ढांचा है. इस ढांचे के भीतर पवित्र चट्टान को देखा जा सकता है. खोज के दौरान जब इस ढांटे को हटाया गया तो वहां बहुत से ईसाई धर्मगुरु और श्रद्धालु भी मौजूद थे.
4/6

इसे गोलगोथा और द प्लेस ऑफ स्कल के नाम से भी जाना जाता है. ये चर्च ईसाई समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है और दुनियाभर से लोग यहां पहुंचते हैं.
5/6

इस चर्च का मैनेजमेंट ईसाई धर्म की 6 शाखाओं के लोग मिलकर देखते हैं और इसकी चीजों को ज्यों का त्यों रखा जाता है.
6/6

इस चर्च में खड़ी एक सीढ़ी को उसकी ये बात खास बनाती है कि 1750 के बाद से उसे अपनी जगह से हटाया नहीं गया है. करीब 273 साल से ये सीढ़ी अपनी जगह पर खड़ी है.
Published at : 10 Jan 2025 04:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
