'चर्च ऑफ द हॉली स्पल्चर' कहां है, आज ये कैसा दिखता है? तस्वीरों में देखें
चर्च ऑफ होली स्पल्चर इजरायल की राजधानी यरुशलम में मौजूद है. इसे ईसा मसीह के आखिरी स्थान के तौर पर पहचाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि कहा जाता है कि इसी चर्च में वो चट्टान है, जिस पर 33वीं ईसवी में ईसा मसीह को दोबारा जीवित होने से पहले दफनाने के लिए रखा गया था.image 2
इस चर्च में मौजूद चट्टान के ऊपर संगमरमर का एक ढांचा है. इस ढांचे के भीतर पवित्र चट्टान को देखा जा सकता है. खोज के दौरान जब इस ढांटे को हटाया गया तो वहां बहुत से ईसाई धर्मगुरु और श्रद्धालु भी मौजूद थे.
इसे गोलगोथा और द प्लेस ऑफ स्कल के नाम से भी जाना जाता है. ये चर्च ईसाई समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है और दुनियाभर से लोग यहां पहुंचते हैं.
इस चर्च का मैनेजमेंट ईसाई धर्म की 6 शाखाओं के लोग मिलकर देखते हैं और इसकी चीजों को ज्यों का त्यों रखा जाता है.
इस चर्च में खड़ी एक सीढ़ी को उसकी ये बात खास बनाती है कि 1750 के बाद से उसे अपनी जगह से हटाया नहीं गया है. करीब 273 साल से ये सीढ़ी अपनी जगह पर खड़ी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -