Telangana Temples: तेलंगाना का भगवान कौन है? तेलंगाना में कितने प्रसिद्ध मंदिर हैं?
दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य में रामप्पा मंदिर बहुत लोकप्रिय है, यहां रुद्रेश्वर मंदिर जो भगवान शिव का मंदिर है, उन्हें तेलंगाना के भगवान के नाम से जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेलंगाना का सबसे पुराना मंदिर है आलमपुर नवब्रह्म मंदिर है यह आलमपुर में स्थित है. इस मंदिर को 6ठी शताब्दी ईस्वी में बनाया गया था. ये नौ मंदिर हैं, जो भगवान शिव को समर्पित हैं. बादामी के चालुक्य शासकों ने इन मंदिरों का निर्माण करवाया था. ये मंदिर तुंगभद्रा और कृष्णा नदी के संगम के पास स्थित हैं.
तेलंगाना तिरुपति भी तेलंगाना के प्रमुख मंदिरों में से एक है. ये खम्मम ज़िले में है स्थित है, इस मंदिर में भगवान बालाजी जी की आराधना की जाती है.
तेलंगाना का एक और प्रसिद्ध मंदिर है भगवान शिव का, जो शिव गंगा के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर पुष्करणी (छोटा तालाब, जलाशय) पर बना है. पुष्करणी के चारों ओर बने सोलह छोटे गर्भगृह देख सकते हैं. छोटे मंदिरों में छोटे-छोटे शिवलिंग होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -