Christmas 2023: 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस का पर्व, जानें वजह
क्रिसमस का पर्व हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. क्रिसमस ईसाई धर्म के सबसे प्रमुख पर्वों में से एक है. इस दिन को प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App25 दिसंबर के दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. इसीलिए इस दिन को जश्न के रुप में क्रिसमस (Christmas) के तौर पर मनाया जाता है. यीशु मसीह (Jesus Christ) का जन्म मरियम (Mother Mary) के घर हुआ था.
ऐसी मान्यता है कि मरियम (Mother Mary) को एक सपना आया था, कि उन्हें प्रभु के पुत्र यीशु को जन्म देने की भविष्यवाणी की गई थी. इस सपने के बाद मरियम गर्भवती हुईं और गर्भावस्था के दौरान उनको बेथलहम (Bethlehem) में रहना पड़ा.
उन्होंने पशुपालन की जगह पर 25 दिसंबर को यीशु मसीह (Jesus Christ) को जन्म दिया. यीशु मसीह के जन्म स्थल से कुछ दूरी पर कुछ चरवाहे भेड़ चरा रहे थे. सभी लोग उनके देखने आए और प्रभु यीशु ने ईसाई धर्म की स्थापनी की, इसी वजह से 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाता है.
क्रिसमस का दिन बहुत खास होता है. इस दिन को लोग जश्न के साख मनाते हैं और बधाई देते हैं. इस पर्व की धूम पूरी दुनिया में होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -