Jaya Ekadashi 2024: जया एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है, जानें इस व्रत को रखने का विशेष महत्व
जया एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. इस व्रत को भीष्म एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 में जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी, मंगलवार के दिन रखा जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस व्रत को माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन रखा जाता है. वैसे एकादशी की तिथि 19 फरवरी को सुबह 8.49 मिनट से लग जाएगी जो 20 फरवरी के दिन सुबह 9.55 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि होने के कारण इस व्रत को 20 फरवरी के दिन रखा जाएगा.
इस व्रत का विशेष महत्व है. जया एकादशी का व्रत रखने से पापों का अंत होता और मां लक्ष्मी का आपके घर में वास होता है और विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है.
जया एकादशी का व्रत करने से भूत, प्रेत और पिशाच योनि की यातनाएं नहीं भुगतनी पड़ती है. इसीलिए इस व्रत को जरुर रखें और श्री हरि विष्णु जी की इस दिन विधिवत पूजा करें.
मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति चाहते हैं तो इस दिन व्रत को पूरे नियम के साथ रखें. भगवान विष्णु जो जगत के पालन हार कहा गया है. नारायण भगवान अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. इसीलिए इस व्रत के महत्व को समझें और रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -