Ganesh Puja on Wednesday: बुध ग्रह की अशुभता को दूर करने में सहायक है गणेश जी की पूजा
गणेश जी का आशीर्वाद जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. शास्त्रों में गणेश जी को प्रथम पूज्य माना गया है, यही कारण है कि शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की वंदना की जाती है. 29 जून 2022 को बुधवार का दिन है. ये दिन गणेश जी को समर्पित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणेश जी की पूजा से हर प्रकार के विघ्न दूर होते हैं. इसीलिए गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. बुधवार के दिन पूजा करने से गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन गणेश जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए. इसका उत्तम फल प्राप्त होता है.
गणेश जी की पूजा करने से ग्रहों की अशुभता भी दूर होती है जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह अशुभ है, उसे गणेश जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को, बिजनेस, वाणी, वकालत, त्वचा, गणित आदि का कारक माना गया है.
गणेश जी की पूजा करने से पाप ग्रह केतु की अशुभता भी दूर होती है. केतु ग्रह मोक्ष का कारक है. ये एक छाया ग्रह है. केतु अशुभ होने पर धन, सेहत और करियर संबंधी दिक्कतें आती हैं.
गणेश जी की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा घास अवश्य चढ़ाएं इसके साथ मोदक का भोग लगाएं. ऐसा करने से गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.
आषाढ़ मास का कृष्ण पक्ष 29 जून को समाप्त हो रहा है. अब आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष आरंभ होगा. यानि बुधवार के दिन से आषाढ़ शुक्ल पक्ष शुरू होगा. इस दिन इस मंत्र का जाप करें- ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -