एक्सप्लोरर
Dangerous River: ये है सबसे खौफनाक नदी, बहता है खून, मुंह खोले रहते हैं मगरमच्छ
Vaitarni River: हिंदू धर्म में पवित्र नदियों को मोक्षदायिनी माना है लेकिन एक ऐसी नदी भी है जिसमें पानी नहीं खून बहता है. ये ब्रह्मांण की सबसे खतरनाक नदी कहलती है. आइए जानते हैं इस नदी की रोचक बातें
वैतरणी नदी
1/5

गुरुण पुराण में वैतरणी नदी का स्थान यमलोक में बताया गया है. इस नदी में पानी नहीं खून बहता है. मृत्यु के यमलोक जाते समय जीवात्म इस नदी से होकर गुजरती है.
2/5

सबसे खतरनाक दिखने वाली इस नदी में खूंखार मगरमच्छ, तीखी चोंचवाले गिद्ध और खतरनाक कृमि रहते हैं. जब पापी आत्मा इस नदी से गुजरती है तो वह उसे नोंचखाते हैं.
3/5

कहते हैं जिन लोगों ने कभी जीवन में दान-पुण्य नहीं किया उन्हें देखकर वैतरणी नदी उग्र होने लगती है. इसका खून उबलने लगता है. गुप्त रूप से परेशान करने वाले, झूठ बोलने वाले, दूसरों की खुशी से ईष्या रखने वाले, धोखा देने वाले लोगों की आत्मा को भी वैतरणी नदी के क्रोध का सामना करना पड़ता है.
4/5

यम के दूत नदी पार करवाने के लिए नाक में कील फंसाकर पापी मनुष्य की प्रेतात्मा को आकाश मार्ग से खींचकर ले जाते हैं.
5/5

गरूड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति एकादशी तिथि को व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा एवं उनके निमित्त दान करता है उसे वैतरणी नदी को पार करने में जरा भी कठिनाई नहीं आती है.
Published at : 14 Jul 2023 12:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement



























