Year Ender 2024: गूगल टॉप ट्रेंडिंग सर्च लिस्ट में राम मंदिर का नाम, जानिए कितने नंबर पर है
साल 2024 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और इसके बाद नए साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. पूरे साल लोग गूगल पर तमाम तरह की चीजें सर्च करते हैं, जिसकी लिस्ट साल के आखिर में गूगल जारी करता है. इस लिस्ट के अनुसार गूगल की टॉप टेंडिंग लिस्ट में राम मंदिर का नाम भी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2024 का समय धार्मिक दृष्टिकोण से काफी शुभ और ऐतिहासिक भी रहा. 22 जनवरी 2024 को लगभग 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही रामलला के मूर्ति की भी स्थापना हुई.
साल 2024 में गूगल पर तमाम तरह की चीजें सर्च की गईं, जिसमें लोगों ने नियर मी यानी ‘मेरे आस पास’ वाली श्रेणी में राम मंदिर को सबसे अधिक सर्च किया है. बता दें कि गूगल टॉप ट्रेंडिंग पर नियर मी की लिस्ट में ‘मेरे आस पास राम मंदिर’ सर्च तीसरे नंबर पर रहा.
जनवरी 2024 में अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन इतना विशेष रहा कि देशवासियों ने इस दिन दिवाली मनाई और दीप जलाएं. जनवरी से लेकर पूरे साल गूगल पर राम मंदिर को ही सर्च किया गया.
इससे यह पता चलता है कि जनवरी 2024 में अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भी पूरे साल लोग अपने आस-पास राम मंदिर के बारे में सर्च करते रहे, जिससे कि उनके आसपास जो भी राम मंदिर हो, वहां जानकर भगवान राम के दर्शन कर सके.
नियर मी राम मंदिर सर्च (Ram Mandir near me) तीसरे नंबर पर रहा. वहीं पहले नंबर पर लोगों ने अपने आसपास प्रदूषण के स्तर (AQI near me) को सर्च किया. वहीं दूसरे नंबर पर ओणम साध्या नियर मी (onam Sadhya Near me) को सर्च किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -