Auto Expo 2023: भारत में शोकेश हुई MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक, ऐसी दिखती है ये कार
भारत में अच्छी तरह पैर जमाने के बाद आप MG नए प्रयोग कर रही है. आज ऑटो एक्सपो में कंपनी ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक पेश की है. इससे पहले कंपनी MG ZS ला चुकी है. इस खूबसूरत का नाम The 4 EV होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMG की नई हैचबैक (The 4 EV) MSP प्लेटफॉार्म पर बेस्ट होगी और 350km की रेंज देगी. इसमें बैटरी की कैपेसिटी 51kWh से 64kWh तक होगी.
यह कार 4.2 मीटर लंबी होगी और कुल मिलाकर एक प्रीमियम हैचबैक का लुक देगी. The 4 के केबिन में कंफर्ट के लिए अच्छा स्पेस रहेगा.
इस कार का डैशबोर्ड डिजाइन पूरी तरह अलग होगा और इसे यूनीक बनाने के लिए छोटे इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन होगी. इसमें ब्रेकिंग के लिए ADAS फीचर मिलेगा, जो लगभग MG ZS की तरह होगा.
The MG4 भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए एक नयापन लेकर आएगी क्योंकि इलेक्ट्रिक हैचबैक में ये पहला लॉन्च होगा. हालांकि, कंपनी के सामने कीमत को लेकर एक चुनौती जरूर रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -