Best Mileage Bikes: माइलेज की बात हो और इन बाइक्स का नाम न आये, ऐसा कैसा हो सकता है!
बजाज प्लेटिना 100 इस मामले में एक बेस्ट ऑप्शन है. इस बाइक के लिए आपको 67,808 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी पड़ेगी और इस 102cc बाइक से आप 70 किमी/लीटर तक का माइलेज ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट है, जिसमें 109.7cc इंजन मौजूद है. इससे भी 70 किमी/लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है. इस बाइक को घर लाने के लिए आपको 60,306 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
इस लिस्ट में तीसरी अच्छे माइलेज के साथ आने वाली बजट बाइक जिसे आप 59,018 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकाकर घर ला सकते हैं, वो हीरो एचएफ 100 है. इसका माइलेज भी 70 किमी/लीटर तक का है.
अगले नंबर पर बजाज की सीटी 110एक्स बजट बाइक है, जिसकी कीमत 69,216 रुपये एक्स-शोरूम है. अगर इसके माइलेज की बात करें, तो इससे भी 70 किमी/लीटर तक का माइलेज ले सकते हैं.
पांव नाम होंडा शाइन का है, जो 65 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसे घर लाने के लिए आपको 64,900 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत खर्च करनी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -