Best Ground Clearance SUVs: हाइएस्ट ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं ये 5 एसयूवी, आप किसे खरीदना पसंद करेंगे?
इस लिस्ट में पहला नाम सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस का है, जो 230mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. जोकि ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे घर लाने के लिए आपको 37.17 लाख रुपए एक्स-शोरूम की जरुरत होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली दूसरी एसयूवी महिंद्रा थार है, जो 226 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ उपलब्ध है. भारत में इसकी कीमत 10.54 लाख रुपए से लेकर 16.78 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है.
तीसरी कार पॉपुलर वी-क्रॉस ऑफ रोडर है, जिसे 225 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ खरीदा जा सकता है. वी-क्रॉस की कीमत 22.07 लाख रुपए से लेकर 27 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
चौथी कार घरेलू बाजार की मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी में से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर है. इसे 220 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 32.99 लाख रुपए से लेकर 50.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर करती है.
बेस्ट ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली इस लिस्ट में आखिरी पांचवी कार होंडा एलिवेट है. ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में ये एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है और 220 mm के साथ उपलब्ध है. घरेलू बाजार में इसकी कीमत 11 लाख रुपए से 16 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -