Largest Fuel Tank Cars: अगर आपको कार में बार-बार फ्यूल डलवाना झंझट वाला काम लगता है, तो जरा इन गाड़ियों पर एक नजर डाल लीजिये
इस लिस्ट में पहला नाम टोयोटा हाईराइडर है, जिसमें 45 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक मौजूद है. कंपनी अपनी इस कार के लिए 27.93 किमी/लीटर तक के माइलेज का दावा करती है, यानि ये कार टैंक फुल करने पर लगभग 1257 किमी तक का सफर करवा सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा हाइब्रिड एसयूवी है. इसका माइलेज भी 27.93 किमी/लीटर तक का है और फ्यूल टैंक भी 45 लीटर का है. यानि ये भी लगभग 1257 किलोमीटर तक की सैर करा सकती है.
तीसरा नाम मारुति सुजुकी इन्विक्टो का है. मारुति की इस इकलौती एमपीवी में 52 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है. ये एमपीवी हाइब्रिड वेरिएंट पर 23.24 किलोमीटर/लीटर तक का ARAI माइलेज ऑफर करती है. यानि की फुल टैंक पर इससे 1208 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है.
चौथी कार टोयोटा इनोवा है, जो बड़े फ्यूल टैंक के साथ बाजार में उपलब्ध है. माइलेज के मामले में ये इन्विक्टो से पीछे है और इसका माइलेज 21.1 kmpl तक का है. लेकिन टैंक कैपेसिटी बराबर है, जिसके चलते फुल टैंक पर ये कार 1097 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है.
इस लिस्ट में पांचवा नाम एक सेडान कार है, जो होंडा सिटी ई:एचईवी है. इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है, जिसे फुल कराने पर 1085 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -