Most Popular Cars in Pakistan: पाकिस्तान में इन 5 बेस्ट सेलिंग कारों के लिए चुकानी पड़ती है तगड़ी कीमत, भारत में बस इतने रुपए में हो जाता काम!
पकिस्तान में ग्राहकों के बीच सबसे पसंद की जाने वाली कार ऑल्टो है. हालांकि इसकी डिजाइन भारत में बिकने वाली कार से अलग है. पाकिस्तान में इसकी कीमत 22,51,000 PKR है, जो लगभग 6,50,270 भारतीय रुपए के बराबर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉपुलर हैचबैक मारुति स्विफ्ट है, जो भारत में भी तगड़ी डिमांड वाली कार है. पकिस्तान में इसे खरीदने के लिए 42,56,000 PKR कीमत चुकानी पड़ती है, जो भारतीय कीमत के मुताबिक, लगभग 1229668 रुपए के बराबर है.
तीसरी पॉपुलर कार भी मारुति की है, जोकि बोलन है. दिखने में भारत में बिकने वाली मारुति ओमनी की तरह है. पाकिस्तानी बाजार में इसकी कीमत 19,40,000 PKR है, जो भारतीय करेंसी के लगभग 5,60,516 रुपए के बराबर है.
वहीं सेडान कार में पाकिस्तान में टोयोटा कोरोला का बोलबाला है. ग्राहक इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इस कार की कीमत 61,69,000 PKR, जो भारतीय रुपए में लगभग 22,53,451 रुपए के बराबर है.
इस लिस्ट में पांचवी कार भी सेडान कार है, जो ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. वहीं भारत में भी ये सालों से राज कर रही है, जोकि होंडा सिटी है. पाकिस्तान में इसकी बिक्री 47,49,000 PKR है, जो भारतीय रुपए में लगभग 13,80,563 रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -