Safest SUVs in india: सेफ्टी रेटिंग में अव्वल हैं देश में बिकने वालीं ये एसयूवी, 'एक नजर डाल लीजिये'
इस लिस्ट में पहला नाम, हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का है. ग्लोबल NCAP में इसे एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 5 रेटिंग दी गयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरा नाम टाटा सफारी फेसलिफ्ट का है, जोकि हैरियर की तरह ही GNCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध है.
GNCAP में 5 स्टार रेटिंग वाली तीसरी एसयूवी स्कोडा कुशॉक है, जो चाइल्ड और एडल्ट दोनों ऑक्युपेंट दोनों के लिए है. सबसे पहले 5 स्टार रेटिंग पाने वाली ये पहली कार है.
अगले नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगन है. कुशॉक की तरह ये भी चाइल्ड और एडल्ट दोनों की सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग से लैस है.
इस लिस्ट में पांचवी एसयूवी घरेलू बाजार पर सालों से राज कर रही, महिंद्रा स्कॉर्पियो का एन वेरिएंट है. इसकी रेटिंग की बात करें तो, ये एडल्ट के लिए 5 स्टार और चाइल्ड के लिए 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -