एक्सप्लोरर
Neha Sharma New Luxury Car: 1 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस लग्जरी गाड़ी की मालकिन बन गयीं नेहा शर्मा, तस्वीरें देखकर बोलेंगें 'वाह क्या कार है'
Mercedes-Benz GLE SUV: अपनी अदाओं से लोगों का दिल धड़कने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा ने हाल ही में एक नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी खरीदी है. जिसके बारे में हम आगे आपको जानकारी देने जा रहे हैं.
![Mercedes-Benz GLE SUV: अपनी अदाओं से लोगों का दिल धड़कने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा ने हाल ही में एक नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी खरीदी है. जिसके बारे में हम आगे आपको जानकारी देने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/e9d4d97edeeeb7ccbdd21ad0a208552d1680673027596551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी
1/5
![नेहा शर्मा एक नई लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी की मालकिन बन गयीं हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा की है. इस लग्जरी कार की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/e64293c266205f381514ab12bce56126bd421.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा शर्मा एक नई लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी की मालकिन बन गयीं हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा की है. इस लग्जरी कार की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है.
2/5
![ये लग्जरी एसयूवी कार 5 सीटर कार सिटिंग कैपेसिटी के साथ आती है. कंपनी इसमें 1950cc से लेकर 2999cc तक की पावर वाले इंजन की पेशकश करती है, जो 241.38 से लेकर 362.07 bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/dbef4830c9d40322ab7bf438b8afef17414ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये लग्जरी एसयूवी कार 5 सीटर कार सिटिंग कैपेसिटी के साथ आती है. कंपनी इसमें 1950cc से लेकर 2999cc तक की पावर वाले इंजन की पेशकश करती है, जो 241.38 से लेकर 362.07 bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है.
3/5
![मर्सिडीज बेंज जीएलई लग्जरी एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध है. वहीं इसका माइलेज लगभग 9.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/8bf11e098c2e32624a27ba46b0202c3932c3f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मर्सिडीज बेंज जीएलई लग्जरी एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध है. वहीं इसका माइलेज लगभग 9.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
4/5
![इस लग्जरी एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 9 एयरबैग, ऐपल और एंड्राइड कारप्ले सपोर्टेड टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बर्मस्टरसाउंड सिस्टम, एयर सस्पेंशन, फॉर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/9671cb737413e08904842122066ec57c51c4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लग्जरी एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 9 एयरबैग, ऐपल और एंड्राइड कारप्ले सपोर्टेड टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बर्मस्टरसाउंड सिस्टम, एयर सस्पेंशन, फॉर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
5/5
![मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी का मुकाबला आउडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वॉल्वो एस90 और लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी लग्जरी गाड़ियों से होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/0044f8eb9af5d6dfca29359ca9cc8b2c21e22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी का मुकाबला आउडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वॉल्वो एस90 और लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी लग्जरी गाड़ियों से होता है.
Published at : 05 Apr 2023 11:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)