Mercedes Maybach GLS 600: 3.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 की मालकिन बनी शिल्पा शेट्टी, देखें तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी की नयी लग्जरी कार मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 की कीमत 3.5 करोड़ से भी ज्यादा है. इसका केबिन बड़ा और आरामदायक होने के साथ-साथ लग्जरी फीचर्स से भरा हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 लग्जरी कार में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 4.0 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो इसे 557hp की अधिकतम पावर और 730Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 9-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
इस लग्जरी कार के केबिन में इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर के लिए ट्विन स्क्रीन, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, अडाप्टिव एयर सस्पेंशन, हीटिड और वेन्टीलेटेड सीट्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 लग्जरी कार भारत में सेलिब्रिटी से लेकर बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन के बीच भी काफी पसंद की जाती है. इस लग्जरी कार के मालिकों में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, अजय देवगन और राम चरण का भी नाम है.
शिल्पा शेट्टी और उनके हसबैंड राजकुंद्रा के पास लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर, बीएमडब्ल्यू आई8 बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटी, बेंटली फ्लाइंग स्पर, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू एक्स5 बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और मर्सिडीज बेंज वी क्लास जैसी गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -