एक्सप्लोरर
Diwali 2023: इस धनतेरस पर खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार, तो इन पॉपुलर मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने में इलेक्ट्रिक वाहन काफी मददगार साबित हो रहे हैं. हालांकि सड़कों पर इनकी संख्या अभी बहुत कम है. हम आपको देश में मौजूद कुछ सबसे किफायती EV के बारे में बताने वाले हैं

टाटा नेक्सन ईवी
1/5

एमजी मोटर ने इस साल की शुरुआत में कॉम्पैक्ट थ्री-डोर कॉमेट ईवी हैचबैक को लॉन्च किया था. यह ZS EV के बाद यह कंपनी की भारत में दूसरी EV है. कॉमेट 17.3 kWh बैटरी पैक से लैस है और यह 42bhp पॉवर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किमी की रेंज मिलती है. 3.3 किलोवाट चार्जर के साथ, इसे सात घंटे में 0 से 100 प्रतिशत और 5.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है.
2/5

टाटा टियागो दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें 19.2 kWh और 24 kWh शामिल है. जिसमें क्रमशः 60.3bhp/110Nm और 74bhp/ 114Nm का आऊटपुट मिलता है. 19.2 kWh वेरिएंट में 250 किमी की रेंज और 24kWh वेरिएंट में 350 किमी की रेंज मिलती है. इसमें कई चार्जिंग विकल्प मौजूद हैं और यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये के बीच है.
3/5

सिट्रोएन eC3 में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 76bhp पॉवर और 143Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 29.2 kW बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी है और यह 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसे नॉर्मल होम चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट में 10 -100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. इसमें 320 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये के बीच है.
4/5

टाटा टिगोर ईवी बाज़ार में सबसे किफायती EV सेडान है. इसमें 26kWh बैटरी पैक के साथ 74bhp/ 170Nm आऊटपुट मिलता है. यह कार 5.7 सेकंड में 0 - 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसमें 315 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसे 15A एसी होम वॉल चार्जर से 10 से 100 प्रतिशत तक 9.4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है.
5/5

टियागो की तरह, नेक्सन ईवी भी मिड रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) जैसे दो बैटरी पैक के विकल्पों में उपलब्ध है. जिसमें क्रमशः 123bhp और 215Nm के साथ 30kWh बैटरी पैक और 143bhp और 215Nm के आउटपुट के साथ 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है. इसमें क्रमशः 325 किमी और 465 किमी की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये के बीच है.
Published at : 09 Nov 2023 02:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion