ये रहीं भारत में बिकने वाली पांच लग्जरी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार, एक बार तस्वीरें देखना तो बनता है
इस लिस्ट में पहला नाम मिनी कूपर एसई का है. जिसकी कीमत 53.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये कार 32.6 kWh की बैटरी से लैस है, जिसकी ड्राइविंग रेंज 270 किलोमीटर तक की है. 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 7.3 सेकंड का समय लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज है, जिसे 56.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें 78 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी WLTP ड्राइविंग रेंज 418 किमी तक की है. इसका पावर ट्रेन 408 hp की पावर जेनरेट करता है.
तीसरे नंबर पर भी वॉल्वो की वॉल्वो सी40 रिचार्ज है. कंपनी इसकी बिक्री 61.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर करती है. इसमें एक्ससी40 रिचार्ज वाला 78 kWh का पावर ट्रेन मिलता है, जिसकी WLTP क्लेम्ड रेंज 530 किमी तक की है. कंपनी अपनी इस कार के लिए 4.7 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ने और 180 kmh की टॉप स्पीड का दावा करती है.
चौथी कार बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 है, जिसकी कीमत 66.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में 66.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसकी WLTP ड्राइविंग रेंज 417-440 किमी तक की है.
पांचवी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू आई4 है, जिसमें 80.7 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसकी WLTP सर्टिफाइड रेंज 590 किमी तक की है. इसमें मौजूद सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 340hp और 430 Nm का पावर आउटपुट जेनरेट करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -