Affordable Scooters: खरीदना चाहते हैं एक सस्ता स्कूटर, तो बाजार में मौजूद हैं ये बेहतरीन विकल्प, देखिए पूरी लिस्ट
होंडा ने हाल ही में एक्टिवा को एक नए रूप में पेश किया है. इसमें 124cc का इंजन मिलता है जो 8.2bhp की पॉवर और 10.4Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी रेंज और एवरेज माइलेज को रीड करता है. यह चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 78,920 रुपये से शुरू होकर 88,093 रुपये तक जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुजुकी एक्सेस 125 में एक 124cc का इंजन मिलता है जो 8.6bhp की पॉवर और 10Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. इसमें स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल, साइड स्टैंड लॉक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,400 रुपये से 89,500 रुपये के बीच है.
हीरो मेस्ट्रो एज 125 में एक 124.6cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9bhp की पॉवर और 10.4Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हीरो कनेक्ट ऐप कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, पार्किंग लोकेशन, टो अवे नोटिफिकेशन और राइडिंग रिपोर्ट, एलईडी लाइटिंग, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 77,896 रुपये है.
यामाहा फ़सिनो 125 माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. इसका 125cc का इंजन 8bhp की पॉवर और 10.3Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्टेड तकनीक से लैस है जो एसएमएस, ईमेल और कॉल अलर्ट की जानकारी देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 78,600 रुपये से शुरू होकर 92,030 रुपये तक जाती है.
हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक में एक 124.6cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9bhp की पॉवर और 10.4Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें आगे और पीछे 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलाइट्स, एक मोबाइल फोन चार्जिंग पोर्ट, कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रोम-फिनिश हैंडलबार एंड्स, साइड व्यू मिरर और एग्जॉस्ट मफलर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 71,608 रुपये से 83,808 रुपये के बीच है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -