Affordable Sports Bike: 125 सीसी सेगमेंट में ये हैं 5 सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक, देखिए पूरी लिस्ट
टीवीएस रेडर में ढेर सारे फीचर्स के साथ एक 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर एंड ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, यह इंजन 11.2 बीएचपी की पॉवर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 93,719 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोंडा SP125 इस सेगमेंट में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है. इसमें एक 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 10.9 एनएम का टॉर्क और 10.7 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,131 रुपये से शुरू होती है.
बजाज पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक में से एक है. बजाज पल्सर 125 और NS125 में एक समान पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. इसमें एक 124.4cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.8 बीएचपी की पॉवर और 11 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. पल्सर 125 सीरीज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,254 रुपये है.
देश में KTM RC 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 125 ड्यूक के सामान पावरट्रेन मिलता है. इसमें एक 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 14.3 bhp की पॉवर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
केटीएम 125 ड्यूक में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 14.3 bhp की पॉवर और 12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -