Cars Under 15 Lakh: 15 लाख रुपये की प्राइस रेंज में आती हैं ये शानदार कारें, कौन सी खरीदेंगे आप?
इस मारुति एसयूवी में लगा 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन (माइल्ड-हाइब्रिड) 102bhp और 137Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (AWD सिस्टम केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ) या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आता है. जबकि दूसरा विकल्प एक मजबूत-हाइब्रिड सिस्टम है जो 91bhp और 122Nm के आउटपुट के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है और यह कंबाइंड रूप से 114bhp की पॉवर जेनरेट करता है. यह ड्राइवट्रेन ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी में 200bhp/370Nm का आऊटपुट जेनरेट करने वाला एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 130bhp/300Nm या 172bhp/370Nm आऊटपुट वाला एक 2.0-लीटर mHawk डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.26 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई क्रेटा दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन (6-स्पीड MT/IVT) 113bhp पॉवर और 143.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, और दूसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल (6-स्पीड MT/6-स्पीड AT) 113bhp और 250Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी 195bhp/380Nm आऊटपुट वाले 2.0-लीटर टर्बो GDi mStallion पेट्रोल इंजन और 153bhp/360Nm आऊटपुट वाले 2.2-लीटर mHawk कॉमनरेल टर्बो डीजल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ मौजूद हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.03 लाख रुपये से शुरू होती है.
2023 हुंडई वरना एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ मौजूद है. जो क्रमशः 113bhp और 144Nm और 158bhp और 253Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट, एक आईवीटी यूनिट और 7-स्पीड डीसीटी यूनिट मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -