एक्सप्लोरर
Anand Mahindra: दुनिया में कार बेचने वाले आनंद महिंद्रा खुद किस कार से चलते हैं? पसंदीदा मॉडल जान हो जाएंगे हैरान
Anand Mahindra Car Collection: देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल आनंद महिंद्रा के पास गाड़ियों का काफिला है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों को दुनियाभर में लोग काफी पसंद करते हैं.
![Anand Mahindra Car Collection: देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल आनंद महिंद्रा के पास गाड़ियों का काफिला है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों को दुनियाभर में लोग काफी पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/c90e601de67103e5c05773b641be3d6d1716111906600707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आनंद महिंद्रा का नाम देश के बड़े उद्योपतियों में शामिल है. ये महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन हैं. चलिए जानते हैं कि दुनियाभर में कार बेचने वाले आनंद महिंद्रा खुद किस कार से सफर करते हैं.
1/7
![महिंद्रा की कई कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं. वहीं आनंद महिंद्रा अपनी ही कंपनी की गाड़ियों में घूमना पसंद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद महिंद्रा के पास स्कॉर्पियो से लेकर थार तक सभी गाड़ियां मौजूद हैं. आनंद महिंद्रा के पास जिन गाड़ियों का कलेक्शन है, उन कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/2eaa9ee560bd24e84800f724a7611a7602cc7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा की कई कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं. वहीं आनंद महिंद्रा अपनी ही कंपनी की गाड़ियों में घूमना पसंद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद महिंद्रा के पास स्कॉर्पियो से लेकर थार तक सभी गाड़ियां मौजूद हैं. आनंद महिंद्रा के पास जिन गाड़ियों का कलेक्शन है, उन कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
2/7
![महिंद्रा Alturas G4 BS6 एक शानदार कार है. इस कार में 3D 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर दिया गया है. कार के अंदर 20.32-सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम भी लगा है. महिंद्रा की इस कार में स्मार्ट-की सिस्टम का फीचर भी शामिल है. महिंद्रा अल्ट्रस की एक्स-शोरूम प्राइस 27.70 लाख रुपये से शुरू है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/eb8204297ab1d47e95b02ad6fd78d32fa6ddf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा Alturas G4 BS6 एक शानदार कार है. इस कार में 3D 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर दिया गया है. कार के अंदर 20.32-सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम भी लगा है. महिंद्रा की इस कार में स्मार्ट-की सिस्टम का फीचर भी शामिल है. महिंद्रा अल्ट्रस की एक्स-शोरूम प्राइस 27.70 लाख रुपये से शुरू है.
3/7
![महिंद्रा स्कॉर्पियो में 18-सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इस कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर भी दिया गया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो में ये भी फीचर है कि अगर कार खड़ी है, तो इसका इंजन अपने आप ही बंद हो जाएगा, जिससे कि फ्यूल की बचत होगी. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये से शुरू है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/5da12b287c610b0ea14f0586543ab71d3ad9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा स्कॉर्पियो में 18-सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इस कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर भी दिया गया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो में ये भी फीचर है कि अगर कार खड़ी है, तो इसका इंजन अपने आप ही बंद हो जाएगा, जिससे कि फ्यूल की बचत होगी. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये से शुरू है.
4/7
![महिंद्रा स्कॉर्पियो N एक पॉपुलर कार है. इस कार में इनट्यूटिव इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी है. कार के अंदर आप 3D साउंड का मजा ले सकते हैं, क्योंकि इस कार में सभी तरफ से टोटल 12 सोनी स्पीकर्स लगाए गए हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम प्राइस 16.99 लाख रुपये से शुरू है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/47732b3a0281a254134df3596ad83936f4d82.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा स्कॉर्पियो N एक पॉपुलर कार है. इस कार में इनट्यूटिव इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी है. कार के अंदर आप 3D साउंड का मजा ले सकते हैं, क्योंकि इस कार में सभी तरफ से टोटल 12 सोनी स्पीकर्स लगाए गए हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम प्राइस 16.99 लाख रुपये से शुरू है.
5/7
![महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में एलईडी आइब्रोस के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स लगी हैं. इस कार में 43.18-सेंटीमीटर के अलॉय व्हील्स लगे हैं. हाई स्पीड और पैनिक ब्रेकिंग की कंडीशन को टैकल करने के लिए ABS सेफ्टी फीचर भी दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.59 लाख रुपये से शुरू है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/4822f136b2570ddb8c55115a9590f3182068c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में एलईडी आइब्रोस के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स लगी हैं. इस कार में 43.18-सेंटीमीटर के अलॉय व्हील्स लगे हैं. हाई स्पीड और पैनिक ब्रेकिंग की कंडीशन को टैकल करने के लिए ABS सेफ्टी फीचर भी दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.59 लाख रुपये से शुरू है.
6/7
![महिंद्रा थार एक ऐसी कार है, जो आपके घूमने-फिरने में काफी कंफर्ट देती है. महिंद्रा की इस कार को ग्लोबल NCAP ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग दी है. ये एक बजट-फ्रेंडली कार है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू है और 17.60 लाख रुपये तक जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/93a8de548e601f06b014a09eea222fc73e071.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा थार एक ऐसी कार है, जो आपके घूमने-फिरने में काफी कंफर्ट देती है. महिंद्रा की इस कार को ग्लोबल NCAP ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग दी है. ये एक बजट-फ्रेंडली कार है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू है और 17.60 लाख रुपये तक जाती है.
7/7
![महिंद्रा XUV700 भी आनंद महिंद्रा के कलेक्शन में शामिल है. इस कार में इंटीग्रेटेड डुअल HD स्क्रीन लगी है. महिंद्रा की इस कार में आप स्काईरूफ फीचर का भी मजा ले सकते हैं. महिंद्रा XUV700 की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.99 लाख रुपये तक जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/ff05ef13fb3143978d8aa4fba3b6572938143.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा XUV700 भी आनंद महिंद्रा के कलेक्शन में शामिल है. इस कार में इंटीग्रेटेड डुअल HD स्क्रीन लगी है. महिंद्रा की इस कार में आप स्काईरूफ फीचर का भी मजा ले सकते हैं. महिंद्रा XUV700 की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.99 लाख रुपये तक जाती है.
Published at : 19 May 2024 03:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion