Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Audi Q3 की भारतीय सड़कों पर ये है परफॉर्मेंस, जानें रोड ट्रिप रिव्यू
भारत में लग्जरी कारों के मार्केट में लग्जरी कारों के मार्केट में वृद्धि देखी जा रही है. ऑडी की कार को भी लोग पसंद कर रहे हैं. अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक ऑडी की 7027 यूनिट की बिक्री हुई है. ऑडी की इन कारों में Q3 मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑडी क्यू 3 की बात करें तो इसकी लंबाई बेहतर है. इस कार में लगी ग्रिल, कार को शानदार लुक देती है. हालांकि कार के अलॉय व्हील्स को और भी बेहतर किया जा सकता था.
ऑडी की इस कार में 2.0-लीटर का इंजन लगा है. शहरों में ये गाड़ी 9 kmpl का माइलेज देती है. वहीं हाईवे पर ये माइलेज बढ़कर 17 kmpl हो जाता है. इस कार में 530 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
कार के फंक्शन को सरल बनाने के लिए कई डिजिकल बटन दिए गए हैं. इसके डैशबोर्ड का एंगल ड्राइवर की तरफ है. साथ ही इसमें क्लाइमेट कंट्रोल के लिए प्रॉपर नॉब्स (knobs) भी दिए गए हैं.
ऑडी क्यू 3 का केबिन शानदार है. इसके डिजिटल कॉकपिट में फुली नेविगेशन स्क्रीन लगी है, जो कि रोड-ट्रिप पर पूरी तरह से मददगार साबित हुई. इस कार के टॉप-एंड वर्जन की कीमत 53 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -