Car Sales Report: अगस्त में घरेलू बाजार में इन कंपनियों ने फहराया झंडा, धड़ाधड़ बेचीं गाड़ियां
गाड़ियों की बिक्री के मामले में हमेशा की तरह पिछले महीने यानि अगस्त 2023 में भी मारुति का दबदबा देखने को मिला. कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,89,082 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री कर डाली. जोकि अब तक किसी महीने में बिकने वाली सबसे ज्यादा संख्या है. जिसमें 1,58,678 यूनिट्स बिक्री घरेलू बाजार में हुई है, जबकि पिछली साल कंपनी ने इसी समय 1,37,537 यूनिट्स की बिक्री की थी. यानि कि 13 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगस्त 2023 में घरेलू बाजार में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई है. जिसने टोटल 71,435 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है. जिसमें घरेलू बाजार में 53,830 यूनिट्स की बिक्री हुई, जोकि 8.72 प्रतिशत की वृद्धि है. जबकि पिछले साल इसी समय कंपनी ने 49,510 यूनिट्स की बिक्री की थी.
देश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को अपनी गाड़ियों की बिक्री में 4% की गिरावट देखने को मिली है. टाटा ने पिछले महीने ने कुल 45,513 यूनिट्स की बिक्री की है.
अगस्त 2023 में महिंद्रा ने टोटल 70,350 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की, जोकि सालाना तौर पर 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. वहीं कंपनी ने पिछले महीने अब तक की सबसे ज्यादा पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की है, जो 37,270 यूनिट की है. जबकि एक्सपोर्ट मिलकर ये बिक्री 38,164 यूनिट की है.
वहीं टोयोटा की बात करें, तो अगस्त 2023 में कंपनी ने कुल 22,910 यूनिट्स की बिक्री की है. जोकि पिछले साल अगस्त 2023 बेचीं गयीं 14,959 यूनिट्स के मुकाबले 53 प्रतिशत ज्यादा है.
वहीं पांचवे नंबर पर एमजी हैक्टर है, जिसने पिछले महीने कुछ 4,185 यूनिट्स की जिसमें पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -